चंडीगढ़ प्रशासन के विभाग खुद करें आउटसोर्स वर्कर्स की भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़,(विजय गौड़) : ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन की कार्यकारणी की बैठक कमल कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर-23 नर्सरी में हुई। इस दौरान कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। बैठक में यूनियन के प्रधान लालजीत, महासचिव राजा राम और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कंवीनर अशवनी कुमार ने प्रशासन से मांग की कि आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए प्रशासन ने कोई सुरक्षित पालिसी नही बनाई। इसलिए प्रशासन जल्द ही पालिसि बनाए और संबंधित विभाग आउटसोर्स वर्कर्स की भर्ती अपने आप करे ना के जेम के जरिए।
इसके साथ ही आउटसोर्स वर्कर्स को समान काम समान वेतन दिया जाए और डी.सी. रेट का एरियर जल्द जारी किया जाए। बैठक में फैसला लिया गया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले 17 सिंतबर को होने वाली कन्वेंशन में हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे और हॉर्टिकल्चर विभाग के सभी बूथों पर 9 सिंतबर से गेट मीटिंग करेंगे।