सैक्टर-25 में गेट खुलने में देरी, धक्का-मुक्की कर घुसे लोग

Monday, May 20, 2019 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : सैक्टर-25 के गवर्नमैंट स्कूल का गेट खोलने में कुछ देरी होने पर सुबह करीब सात बजे लोग गेट खोलकर जबरदस्ती अंदर घुस गए, जिससे मौके पर लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि कुछ देर में ही स्थिति को संभाल लिया गया। सैक्टर-25 में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे थे। सुबह सात बजे से पहले ही वोट देने के लिए लोग लाइनों में आकर खड़े हो गए थे। 

पी.यू. के अंकुर स्कूल, सैक्टर-25 और यू्.आई.ई.टी. व सैक्टर-24 में करीब 18 बूथ बनाए गए थे। सैक्टर-25 के गवर्नमैंट स्कूल में वोटिंग करीब पौने 8 बजे के करीब बंद हुई। सैक्टर-25 के कुल 13 हजार वोटर थे जिनमें से करीबन 85 प्रतिशत के करीब लोगों ने वोटिंग की है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल के गेट सुबह 7 बजे ही खोल दिए गए थे, लेकिन लोग लाइनों में सही प्रकार से नहीं खड़े थे और गेट खुलने से एकदम लोगों के अंदर आने से हल्की धुक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने हालात कंट्रोल में करके सभी को लाइन में लगा दिया। देर शाम तक सैक्टर-24 में भी 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। पंजाब यूनिवर्सिटी में कुल 2848 वोटरों में से 2046 वोटर ने वोट दिए।

Priyanka rana

Advertising