गैस सिलैंडर विस्फोट हादसे के 3 मृतकों, 13 घायलों को मिला मुआवजा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 01:55 AM (IST)

 पिंजौर, (रावत/तरसेम): गत 10 नवंबर को दीवाली की पूर्व संध्या पर हिमशिखा कालोनी में कृष्ण बंसल के मकान में 2 एल.पी.जी. गैस सिलैंडर विस्फोट में मारे गए 9 में से 3 मृतकों के परिजनों और 13 घायलों को कालका विधायक लतिका शर्मा ने मुआवजा राशि के चैक बांटे। विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि शेष पीड़ितों को भी सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर चैक बांटे जाएंगे। इस अवसर पर एस.डी.एम. गौरी मिड्ढा, तहसीलदार कुलदीप, भाजपा नेता संजीव कौशल आदि भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि  त्यौहार के दिन हुए दर्दनाक हादसे में कृष्ण बंसल, विकास बंसल, सचिन बंसल, तनु बंसल, विकास भारद्वाज, अभिमन्यु राय, योगेश कुमार, रूपलाल, डा. विष्णु की मौत हो गई थी, जबकि 26 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से अधिकतर का इलाज पी.जी.आई. चंडीगढ़, सैक्टर-32 मैडीकल कालेज अस्पताल, पंचकूला सैक्टर-6 सामान्य अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस हादसे में घायल दीप ज्योत युवक को गत दिवस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जो कृष्ण बंसल के पड़ोसी थे और घटना स्थल पर मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News