ऐप से ही होगी कचरा जलाने और धूल की शिकायत

Monday, Dec 06, 2021 - 01:23 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने वायु प्रदूषण को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत ऐप भी तैयार की है, जिसमें अब शहरवासी कचरा जलाने और धूल से संबंधित शिकायत दे सकेंगे। ऐप का ट्रायल चल रहा है और जनवरी अंत में लांच कर दिया जाएगा। इस संबंध में पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मैंबर सैके्रटरी देबेंद्र दलाई ने बताया कि ऐप का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही वह इसे लांच कर देंगे। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं पर भी कचरा जलाया जा रहा है तो उसकी फोटो क्लिक करके लोग इस ऐप पर अपलोड करके शिकायत दे सकेंगे, जिस पर विभाग की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिल्डिंग में तोडफ़ोड़ और निर्माण कार्य के कारण भी कहीं मलबे के चलते धूल हो रही है तो उसकी भी लोग शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।


बता दें कि वायु प्रदूषण से संबंधित ऐसी अन्य शिकायतें इस ऐप पर दर्ज करवाई जा सकेंगी, जिस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों की जि मेदारी भी तय की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट इंवायरमैंट प्लान में ये सुझाव दिया गया था कि वायु प्रदूषण को लेकर लोगों में अवैयरनेस और शिकायत को लेकर कोई सुविधा दी जानी चाहिए। जिसके चलते ही प्रशासन इस ऐप पर काम कर रहा है।

Ajesh K Dharwal

Advertising