31 दिसम्बर तक संस्थाओं ने गीले कचरे का नहीं किया प्रबंधन तो लगेगा जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : बल्क में गारबेज जेनरेट करने वाले संस्थाओं के अधिकारियों के साथ नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। बैठक की अध्यक्षता निगम कमिश्नर के.के. यादव ने की। इस बैठक में स्पैशल कमिश्नर संजय झा, एम.ओ.एच. डा. ए.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। 

शहर के सभी बड़े होटल मैनेजमैंट और बड़े अस्पतालों को कहा गया है कि वे 31 दिसम्बर तक हर हाल में गीले कचरे का प्रबंधन स्वयं ही करें क्योंकि 31 दिसम्बर के बाद निगम इन संस्थाओं से गीला कचरा नहीं लेगी। संस्थानों को अपने ही स्थान पर इसे सग्रीगेट करने के बाद इसका निपटान भी करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना भरना होगा। 

बैठक में सिटको के अलावा शहर के प्राइवेट बड़े होटल के प्रबंधक के अलावा जी.एम.सी.एच. और पी.जी.आई. के अलावा सैक्टर-26 के ग्रेन मार्कीट और सब्जी मंडी के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में संस्थाओं को क्या-क्या काम करने हैं, उनके बारे में बताया गया। उनके कर्तव्यों के प्रति आगाह किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News