गैंगस्टरों को पकडऩे वाले अधिकारी होंगे सम्मानित, DGP को भेजी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 12:34 PM (IST)

मोहाली(राणा) : दिल्ली में जिन 5 गैंगस्टरों को मोहाली सी.आई.ए. व दिल्ली पुलिस की ज्वांइट टीम ने पकड़ा था। अब सी.आई.ए. के अफसरों की ओर से अपनी टीम के जवानों की एक लिस्ट बनाकर एस.एस.पी. को भेजी गई है कि इन्हें सम्मानित किया जाए। जिसके बाद एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल ने मुलाजिमों की एक लिस्ट बनाकर पंजाब के डी.जी.पी. को भेज दी है। लेकिन दूसरी ओर कुछ मुलाजिमों ने इसका विरोध भी जताया है। 

 

सूत्रों से पता चला है कि सी.आई.ए. की ओर से जो लिस्ट बनाकर मुलाजिमों की भेजी गई है। उसमें एक-दो अफसरों के खास चहेते भी बताए जा रहे हैं। जिनकी वजह से टीम के अन्य मुलाजिमों के चहरे पर मायूसी छाई हुई है। मुलाजिमों का कहना है कि जिस समय गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई थी उस समय उसमें वह भी शामिल थे फिर जब उन्हें सम्मानित करने का समय आया था कुछ मुलाजिमों को ही मैडल दिलवाने की सिफारिश की गई। 

 

पता चला है कि लिस्ट में एक दो को मैडल की सिफारिश करने से अब सी.आई.ए. के अदरूनी स्टाफ के बीच में काफी तनाव चल रहा है। वहीं पता चला है कि जिन मुलाजिमों के पास गैंगस्टरों की इंफॉर्मेशन थी उनका नाम सम्मानित करने वाली लिस्ट में ही नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News