गैंगस्टर संपत नैहरा ग्रुप के पांच गैंगस्टरों ने किया खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:42 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर संपत नैहरा ग्रुप के पांच गैंगस्टरों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान के राजगढ़ शहर में पशुओं की फीड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक भी उनके निशाने पर था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उस फैक्ट्री मालिक और उसके बच्चे को किडनैप करके उससे मोटी राशि फिरौती के रूप में मांगने वाले थे। 

इसके अलावा पंचकूला के बिजनेसमैन को किडनैप करने का खुलासा आरोपियों ने पकड़े जाने वाले दिन ही कर दिया था। आरोपियों ने माना कि उस बिजनेसमैन को किडनैप करने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी की हुई थी, लेकिन जिस दिन उसे किडनैप किया जाना था, वह उस दिन किसी कारणवश वहां न आने के कारण उनके चुंगल में फंसने से बच गया।

सभी आरोपी भेजे न्यायिक हिरासत में :
पुलिस ने गत 13 जून को संपत नैहरा गैंग के पांच सदस्यों रमनदीप सिंह उर्फ भाऊ निवासी गांव खंडूर जिला फिरोजपुर, शुभनवदीप सिंह उर्फ शुभ निवासी गांव मंडियाला जिला श्री अमृतसर साहिब, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू निवासी गांव केसरी जिला अंबाला (हरियाणा), गुरविन्द्र सिंह उर्फ गुरी (बिन्द्री) निवासी गांव केसरी जिला अंबाला (हरियाणा) तथा दिनेश कुमार निवासी गांव हरपालू ताल जिला चूरू (राजस्थान) गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। आज रिमांड खत्म होने उपरांत उन्हें फिर अदालत में पेश किया गया जिस दौरान अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

तीनों को तलाश रही पुलिस :
पुलिस इसी गैंग के तीन अन्य सदस्यों अंकित, आकाश तथा विक्की को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है। कुछ दिन पहले गांव सनेटा में पैट्रोल पंप पर कानपुर की एक फैमिली से लूट मामले में कुल पांच आरोपी शामिल थे जिन में जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गुरी (बिन्द्री), आकाश, अंकित तथा विक्की शामिल थे। 

दिनेश फौजी बन गया गैंगस्टर :
नैहरा ग्रुप के पांचों आरोपियों में गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिनेश सेना में था। कुछ समय पहले वह छुट्टी घर आया था, लेकिन ड्यूटी पर नहीं गया और अपने इलाके के मशहूर गैंगस्टर संपत नैहरा के ग्रुप में शामिल हो गया। पुलिस ने अब उसकी डयूटी वाली जगह पर आर्मी आफिस से संपर्क करके रिपोर्ट तैयार करके भेज दी है।

ये था मामला :
पुलिस स्टेशन मटौर में उक्त आरोपियों खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 464, 465, 323, 342, 307, 148, 149 तथा असला एक्ट की धाराओं 25-54-59 तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने अवैध असला भी बरामद किए गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News