गिरोह ने मचाया आतंक, सैक्टर-35 में छठी बार चोरी

Thursday, Feb 06, 2020 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-35 के मकानों में चोरी करने वाले गिरोह ने आतंक मचा रखा है। बुधवार को चोरों ने इसी सैक्टर में छठी बार चोरी की। इस बार चोरों ने स्कूल टीचर के बंद मकान को निशाना बनाया। टीचर के बंद मकान से चोर एक लाख के गहने लेकर फरार हो गए। टीचर तरनजीत कौर ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर 36 थाना पुलिस ने छानबीन के बाद चोरों पर मामला दर्ज किया है। सैक्टर 35 स्थित मकान नं 1020 निवासी तरनजीत कौर ने बताया कि वह सैक्टर 25 स्थित चितकारा स्कूल में टीचर है। 

 

वह और उसके पति सुबह ड्यूटी पर गए थे। स्कूल से छुट्टी के बाद जब घर पहुंची तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली थी।  जब वह पीछे गई तो मकान का दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। चोर घर में साथ वाले खाली पड़े मकान से घुसे थे। तरनजीत कौर ने बताया कि चोर घर से तीन सोने की अंगूठी, कानों की बालियों समेत अन्य गहने ले गए।


 

दोपहर के समय वारदात को दिया अंजाम
टीचर तरनजीत कौर ने बताया कि उनके घर में चोरी से पहले पांच मकानों मेें चोरी हो रखी है। चोरी की सभी वारदात दोपहर के समय हुई हैं। कुछ दिन पहले नगर निगम के इंस्पैक्टर राजेश कुमार के घर से लाखों की नकदी और गहने चोर ले गए थे। टीचर ने बताया कि उनके मोहल्ले में मकान नं 1011, 1001ए 1011ए 1006ए  और 1047ए में चोरी हो चुकी है।

pooja verma

Advertising