स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल, देखिये तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2016 - 11:24 AM (IST)

पंचकूला, (मुकेश):  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शानदार और जानदार जश्न की तैयारियों के चलते परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की गई। सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राऊंड में फुल ड्रैस फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान परेड ग्राउंड के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। उपायुक्त ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। वहीं सैक्टर-11 स्थित चमन लाल डी.ए.वी. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसीपल अंजलि मढिय़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मेजर जनरल राज मैहता और जीवन पूर्व प्रिंसीपल डी.ए.वी. स्कूल और डा. विक्रम विवेकी ने बच्चों शहीदों के बारे में बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News