बूंदाबांदी से कम हुए गर्मी के तेवर, आज भी बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव): दिनभर तेज धूप रहने के बाद सोमवार को शाम 5 बजे शहर में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। इन हवाओं के कारण काफी देर तक सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं शाम को आसमान में काले बादल घिर आए। इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को ठंडा बना दिया। सोमवार को शहर के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ौतरी हुई। विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री रहा। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे एवं बारिश की भी उम्मीद है। ऐसे में शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा। बुधवार को भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है जबकि वीरवार को बादल छाए रहेंगे। शहर का अधिकतम तापमान बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News