कल से शहर के पब्लिक टॉयलटों में लगेगा ताला

Thursday, Jun 22, 2017 - 09:46 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): शहर की विभिन्न मार्कीटों तथा पार्कों में बनाए गए सुलभ शौचालयों में कल से तालाबंदी होगी तथा इनकी देखभाल करने वाले कर्मचारी इनके बाहर बैठकर धरने देंगे। यह फैसला इन शौचालयों की संभाल करने वाले सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से उन्हें वेतन न मिलने के रोष स्वरूप लिया है। ये कर्मचारी बुधवार को फेज-3बी1 के रोज गार्डन में एकत्रित हुए तथा वेतन न मिलने पर यह कदम उठाने का निर्णय लिया। 22 जून से सभी शौचालयों पर ताले लगाए जाएंगे तथा कर्मचारी खुद उनके बाहर बैठकर धरने देंगे। 

 

इन कर्मचारियों ने बताया कि इन शोचालयों का ठेका डी.एस.आई. कंपनी को दिया था तथा कंपनी ने ही उन्हें यहां नौकरी पर रखा था। उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रबंधक ललित कुमार को वह कईं बार मिल चुके हैं परंतु पिछले 3 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया। इस संबंध में संपर्क करने पर ललित कुुमार ने कहा कि नगर निगम ने कंपनी को पिछले 2 महीने से अदायगी ही नहीं की, जिसके चलते कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा सका। 

Advertising