आज से पानी की किल्लत, स्टोर कर लें

Monday, Feb 18, 2019 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र): कजौली के फेज 5, 6 में काम के चलते शहर में सोमवार और मंगलवार को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम पहले ही ये साफ कर चुका है कि सोमवार शाम पूरी तरह से पानी की सप्लाई बंद रहेगी, उससे साफ है कि लोगों को शाम को एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी। निगम के पास पूरे शहर में पानी की आपूॢत के लिए पर्याप्त टैंकर नहीं है, इसलिए लोगों को सुबह ही जरूरत के मुताबिक पानी स्टोर करना होगा। मंगलवार सुबह व शाम लो प्रैशर से पानी की सप्लाई होनी है। 

62 टैंकरों की व्यवस्था तो है
निगम का दावा है कि जरूरत होगी तो टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। 62 वाटर टैंकरों की व्यवस्था की गई है, लेकिन पानी की किल्लत को देखते हुए ये भी काफी नहीं हैं। निगम अधिकारी ने बताया कि लोगों को कुछ दिन परेशानी होगी, क्योंकि निगम जल्द इस प्रोजैक्ट को कंपलीट करने में लगा है, ताकि जल्द ही 29 एम.जी.डी. एडिशनल पानी मिल सके। निगम ने एरिया वाइज सब डिवीजनल इंजीनियर की भी लिस्ट जारी कर दी है, ताकि जरूरत पडऩे पर लोग संपर्क कर टैंकर मंगवा सकें। 

bhavita joshi

Advertising