शहर में चलाई 10 ई-बाइक्स, 31 मई तक फ्री राइड का उठाए लुफ्त

Thursday, Apr 25, 2019 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : ली काबूर्जिए सैंटर से टूरिज्म डिपार्टमैंट ने बुधवार को 10 ई-बाइक्स की शुरुआत की। प्रिंसिपल होम सैक्रेटरी अरुण कुमार गुप्ता, डायरैक्टर टूरिज्म जितेंद्र यादव व चीफ कंजर्वेटर फोरैस्ट देवेंद्र दलाई ने ई-बाइक्स चलाकर इनकी शुरुआत की। 

ये ई-बाइक्स ली काबूर्जिए सैंटर और सैक्टर-5 स्थित पियरे जैनरे के घर में रखी जाएंगी। यहां इनके चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, ताकि अगले दिन ई-बाइक्स राइड के लिए पूरी तरह तैयार मिलें। एक चार्जिंग में ई-बाइक्स 30 से 40 किलोमीटर तक चल सकेंगी। इन्हें पैडल मारकर भी चलाया जा सकता है।   

सिक्योरिटी 500 रुपए ली जाएगी :
ई-बाइक्स चोरी न हो इसके लिए ही फिलहाल दो जगह ही इन्हें रखा जाएगा। ली काबूर्जिए सैंटर और पियरे जैनरे के घर को गेस्ट हाउस में बदल दिया गया है। चूंकि 24 घंटे गार्ड रहता है, लिहाजा ई बाइक्स उनकी सुपुर्दगी में रहेंगी। चार्ज करने की जिम्मेदारी भी गार्ड की होगी। 

31 मई तक तो इन ई-बाइक्स को कोई भी टूरिस्ट सैंटर से शहर भर में घुमाने मुफ्त ले जा सकता है, लेकिन टूरिज्म डिपार्टमैंट इसके बाद इनका किराया फिक्स करने जा रहा है। चार घंटे तक अगर ई-बाइक शहर में ले जानी है तो इसके 50 रुपए चार्ज किए जाएंगे। टूरिस्ट से उनका आईकार्ड जैसे आधार कार्ड या इंटरनैशनल टूरिस्ट से पासपोर्ट इत्यादि रखवाया जाएगा। सिक्योरिटी के तौर पर 500 रुपए लिए जाएंगे।

Priyanka rana

Advertising