फ्री इंश्योरैंस के लालच में गवाए 35 हजार

Tuesday, Jul 26, 2016 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप): मोबाइल फ़ोन पर अक्सर फेक कॉल्स तो आती रहती है। इसी तरह सोमवार फेक कॉल की चक्कर में पड़कर खुड्डा लौहरा में रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी ने फ्री इंश्योरैंस के लालच में आकर 35000 हजार रुपये गवा दिए। पीड़ित ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ सैक्टर-11 थाना पुलिस को शिकायत दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच साइबर सैल को सौंप दी है। 

 
खुड्डा लौहरा निवासी जसमीत सिंह ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उसने बैंक की तरफ से ए.टी.एम. संबंधित जानकारी लेने के लिए फोन किया है। कॉलर ने जसमीत सिंह से ए.टी.एम. कार्ड से संबंधित जानकारी यह कहकर ली कि उनकी बैंक की ओर फ्री इंश्योरैंस करवाई जाएगी। जसमीत से पूरी जानकारी लेने के बाद उसके अकाऊंट से 35000 हजार रुपए निकाल लिए गए। बाद में उन्होंने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। 
 
Advertising