आपके बच्चे हैं डांस के शौकिन तो आए यहां, फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग

Saturday, Jun 17, 2017 - 08:11 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): इस समर वीकेशन में आप अपने बच्चे को डांसिंग की कोचिंग देने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। जी हां बता दें कि बच्चे को यहां फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है। दरअसल जुगनी कल्चर्ल और यूथ वैल्फेयर क्लब (रजिस्टर्ड) मोहाली द्वारा हर साल की तरह इस साल भी स्कूलों में बच्चों को कोचिंग देगा। गर्मी की छुट्टियों के दौरान भांगड़ा, मालवई गिद्दा और झूमर सिखाने के लिए फ्री वर्कशॉप 19 जून से लगाई जाएगी। क्लब के प्रधान और भांगड़ा कोच दविंदर सिंह ने बताया है कि यह वर्कशॉप सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फेज-3बी1 में सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक होगी। वर्कशॉप के दौरान भांगड़ा कोच दविंदर सिंह, अस्मित सिंह और ढोली सुरमुख सिंह ट्रेनिंग देंगे। 
उन्होंने बताया है कि बच्चों के लिए ऐसी वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य मकसद बच्चों को अपने पंजाबी सभ्याचारक विरसे से जागरूक करवाना और उनको नशों जैसी बुरी आदतों से दूर रखना है। छुट्टियों के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ इस वर्कशॉप में हिस्सा लेकर बच्चे अपने समय का सही प्रयोग कर सकेंगे। 

Advertising