विधवा से ठग लिए 60 लाख रुपए, हनुमंता लैंड प्रोमोटरों के खिलाफ यह 7वीं एफ.आई.आर.
punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 02:20 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला के सैक्टर-4 में रहने वाले खरड़ स्थित सन्नी एन्क्लेव में हनुमंता लैंड प्रोमोटर के डायरैक्टर आनंद कुमार, उनकी पत्नी रजनी रामपाल व बेटे करण रामपाल व पार्टनर राजबीर सिंह सोढ़ी के खिलाफ मोहाली के खरड़ थाने में 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज किया है। हनुमंता लैंड प्रोमोटरों के खिलाफ यह 7वीं एफ.आई.आर. मोहाली पुलिस द्वारा दर्ज की गई है।
इससे पहले पंचकूला में 3 एफ.आई.आर., दिल्ली में 3 एफ.आई.आर. और अब मोहाली में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। ठगी का आरोपी आनंद कुमार इस समय दिल्ली में न्यायिक हिरासत में है, जबकि दूसरा आरोपी डायरैक्टर राजबीर सिंह सोढ़ी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जाता है कि वह विदेश (कनाडा) भाग चुका है। हालांकि आरोपी रजनी रामपाल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन उनकी बेटी ने उठाया। थोड़ी देर बाद उनके बेटे करण रामपाल का फोन आया, उसने कहा कि मेरा व मेरी मां का इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन में दिया था पंचकूला का पता
पुलिस को दी गई शिकायत में मोहाली के सैक्टर-67 की रहने वाली रेणुका ठाकुर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि पति की मौत के बाद सैटलमैंट मनी के रूप में उन्हें पेमैंट मिली थी, उस पैसे से व कुछ जमा पूंजी से वह अपनी दो नाबालिग बच्चियों का भविष्य संवारना चाहती थी। एक विज्ञापन के जरिए उनका संपर्क पंचकूला के सैक्टर-4 में रहने वाले आनंद कुमार व राजबीर सिंह सोढ़ी के साथ हुआ।
पंचकूला स्थित कोठी में मुलाकात के दौरान आरोपियों ने उसे अपने झांसे में फंसाया। उन्होंने बताया कि एक फ्लैट उन्हें 24 लाख रुपए में पड़ेगा। रेणुका उनकी बातों में आ गई और 10 फ्लैट बुक करवाने की सैटलमैंट 2 करोड़ 40 लाख रुपए में हुई।
शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के सैक्टर-30 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के 10-10 लाख रुपए के 6 चैक यानी 60 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने अगर तय समय पर फ्लैट नहीं दे पाए तो पेमैंट तो वापस करेंगे ही साथ ही 5 लाख 40 हजार रुपए बतौर इन्सैंटिव भी देंगे। लेकिन बाद में उन्हें बताया चला कि 96 फ्लैट्स में से करीब 75 फ्लैट्स को सन्नी एन्कलेव के मैनेजिंग डायरैक्टर से सौदा कर रखा है। शिकायतकर्ता ने जब अपने पेमैंट वापस मांगी तो उसे धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी।