ठगी का नायाब तरीका, विदेश में रह रहे लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

Wednesday, Jun 21, 2017 - 04:12 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): विदेश में बैठे लोगों के डैबिट और क्रैडिट कार्ड से ऑनलाइन होटल की बुकिंग के बदले कमीशन हासिल कर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर सैल ने बिहार से दबोच लिया। आरोपी की पहचान बिहार स्थित पटना निवासी शंकर सिंह के रूप में हुई।
आरोपी शंकर सिंह क्रैडिट और डैबिट कार्ड का डाटा खरीदकर गिरोह के अन्य सदस्यों को उपलब्ध करवाता था। पूछताछ में शंकर सिंह ने बताया कि ठगी से कमाई हुई नकदी गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे। साइबर सैल पकड़े गए आरोपी को वीरवार जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। साइबर सैल ने 15 जून को विदेश में बैठे लोगों के डैबिट और क्रैडिट कार्ड से ऑनलाइन ठगी करने वाले हैकर्स गिरोह के दिल्ली के बदरपुर बार्डर निवासी अंकुर शर्मा, जीरकपुर निवासी राजेश शर्मा और गाजियाबाद निवासी पवन सिंह को सैक्टर-35 स्थित होटल से काबू किया था।

Advertising