करोड़ों की ठगी करने वाला पिता गिरफ्तार, बेटा फरार

Sunday, Apr 04, 2021 - 12:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब में कोठी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले बाप-बेटे को पकडऩे के लिए राजपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को सैकटर-21 की कोठी में छापा मारा। पुलिस ने 70 साल के इंद्रजीत बिबरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका बेटा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पंजाब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसकी सूचना सैक्टर-19 थाना पुलिस को दी और आरोपी को अपने साथ ले गई।

 

आरोपी इंद्रजीत बिबरा और उसका बेटा विकास बिबरा ने राजपुरा के किसी व्यक्ति से कोठी दिलाने के नाम पर ढेड़ करोड़ की ठगी की थी। दोनों काफी समय से फरार चल रहा थे। पंजाब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चंडीगढ़ के सैक्टर-21 के कोठी में रह रहे हैं।

राजपुरा थाने के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह 7 बजे उक्त कोठी पर पहुंचे और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास बिबरा मौके से भागने में कामयाब हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी बाप-बेटा काफी महीनों से इस कोठी में रह रहे थे।

AJIT DHANKHAR

Advertising