‘मकान बेचने के नाम पर 19 लाख 35 हजार ठगे’

Saturday, Dec 05, 2020 - 12:43 AM (IST)

 चंडीगढ़, (सुशील): सैक्टर-41 स्थित बुटरेला में मकान बेचने के नाम पर तीन महिला समेत एक व्यक्ति ने 19.35 लाख रुपए की ठगी कर ली। सैक्टर-51 निवासी प्रताप चौहान की शिकायत पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने बुटरेला निवासी कुलदीप कौर, जगदीप सिंह, सतबीर कौर और अमनप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 

 


पैसे लेने के बाद मकान नहीं करवाया नाम
सैक्टर-51 निवासी प्रताप चौहान ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उसे मकान खरीदना था। इस दौरान उसकी मुलाकात बुटरेला निवासी जगदीप सिंह से हुई। उसने बुटरेला में एक मकान दिखाया जो उन्हें पसंद आ गया। जगदीप ने उसकी मुलाकात कुलदीप कौर, सतबीर कौर और अमनप्रीत कौर से मुलाकात करवाई। उनके बीच 19 लाख 35 हजार में सौदा तय हुआ। एक नवम्बर 2017 से 25 जनवरी, 2018 के बीच उसने उक्त आरोपियों को  15 लाख 70 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 20 जून 2018 को तीन लाख 65 हजार चैक से दिए। रुपए लेने का बाद आरोपियों ने मकान नाम करवाने से मना कर दिया। प्रताप चौहान ने मामले की शिकायत पुलिस 
को दी। 

AJIT DHANKHAR

Advertising