विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगे लाखों रुपए, पैसे वापिस मांगे तो किया कुछ ऐसा...

Thursday, Feb 23, 2017 - 01:19 PM (IST)

मोहाली: आज के दौर में हर कोई विदेश जाना चाहता है। विदेश में नौकरी के सपने देखने वाले लोगों के ख्वाव पर पानी फेर देते हैं फ्रॉड एजेंट। जिससे लोग लाखों रुपए देकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है। विदेश भेजने के नाम पर हिमाचल के 2 युवकों से 5.60 लाख रुपए खरड़ स्थित एक ट्रैवल एजेंट को दिए लेकिन न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापिस मिले। ठगी का शिकार हुए नंदन गुलेरिया और राजिंद्र सिंह ने मोहाली के एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल को दी शिकायत में खरड़ के ट्रैवल एजेंट तरसेम सिंह पर रुपए ठगने का आरोप लगाया है। 


युवकों ने शिकायत में बताया है कि हिंदू समिति के प्रधान निशांत शर्मा ने उन्हें डी.एस.पी. बनकर धमकाया कि वे दिए हुए रुपए की मांग न करें। युवकों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने दिए हुए रुपए मांगे तो उनसे मारपीट भी की गई। कांगड़ा जिले के गांव सिद्धपुर निवासी नंदन गुलेरिया ने बताया कि छज्जू माजरा के रहने वाले तरसेम सिंह से वह 2 साल पहले एक दोस्त के जरिए मुलाकात हुई थी। युवकों की शिकायत के बाद एस.एस.पी. ने एस.पी.(डी) को जांच के निर्देश दिए हैं। 

Advertising