मौके पर कैटरिंग का काम करने से किया मना, रिटायर्ड फौजी की बेटी की टूटी शादी

Saturday, May 18, 2019 - 11:50 AM (IST)

खरड़(रणबीर) : विवाह मौके कैटरिंग (कॉन्ट्रैक्ट) बहाने एक लड़की के पिता के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में थाना पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

शिकायत में फौज से रिटायर गुरचरन सिंह ने बताया कि 5 नवम्बर 2017 को बेटी की शादी तय हुई थी। जिसके लिए उन्होंने एक पैलेस 4.35 लाख रुपए में प्रनब अग्रवाल जालंधर व माइकल गिल गढ़शंकर नाम के व्यक्तियों के साथ बारातियों सहित कैटरिंग आदि के लिए बुक किया था।

परिवार डिप्रैशन में आ गया :
दोनों व्यक्तियों को 3.06 लाख रुपए एडवांस में दिए। विवाह के केवल कुछ दिन पहले माइकल गिल ने फोन करके कहा कि शादी में कैटरिंग का कोई प्रबंध नहीं कर सकता। इसके बाद बेटी की शादी तक टूट गई और पूरा परिवार डिप्रैशन में आ गया। 

जब पैसे वापस मांगे वह टाल मटोल करते रहे। बाद में दोनों जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। जांच के बाद पुलिस ने प्रनब अग्रवाल व माइकल गिल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Priyanka rana

Advertising