फर्जी बैंक मैनेजर बन क्रैडिट कार्ड से निकाले 1 लाख 17 हजार

Thursday, Nov 29, 2018 - 02:02 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : फर्जी बैंक मैनेजर बनकर सैक्टर -10 के रहने वाले सुरेंद्र सिंह सोढी के दो क्रैडिट कार्ड से एक लाख 17 हजार 5 रुपए धोखे से निकाल लिए। थाना -5 में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को शिकायत में एस.के. सोढी ने बताया कि 26 नवम्बर को एच.डी.एफ.सी. से आया और क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाने की बात कही। 

ठग ने कहा कि ओ.टी.पी. नंबर मांगा और ठग को दे दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि आप किसी और बैंक का क्रैडिट कार्ड इस्तेमाल करते हो तो उसे अपने एक अन्य बैंक का क्रैडिट कार्ड भी बताया। इसके बाद 27 नवम्बर को ठग का फोन आया और लिमिट बढ़वाने की बात कही। उसका भी ओ.टी.पी. नंबर उसने ले लिया। इसके बाद मेरे दोनों क्रैडिट कार्ड से पांच ट्रांजैक्शन में एक लाख 17 हजार रुपए निकाल लिए। 
 

Priyanka rana

Advertising