कुवैत, दुबई, पुर्तगाल और जॉर्डन भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:22 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : लोगों को कुवैत, दुबई, पुर्तगाल तथा जॉर्डन भेजने के सपने दिखा कर सैक्टर-70 स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी द्वारा लाखों की ठगी किए जाने का समाचार है। ठगी का शिकार लोगों ने पुलिस को कंपनी के खिलाफ शिकायत दे दी तो पुलिस ने कंपनी प्रबंधकों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

पुलिस थाना मटौर में पहुंचे जसविन्द्र सिंह निवासी गांव बलाड़ी कलां (फतेहगढ़ साहिब), हरदीप सिंह निवासी गांव बहेड़ (फतेहगढ़ साहिब), भूपिन्द्र सिंह निवासी गांव जवंधा (फतेहगढ़ साहिब), संतोष  सिंह निवासी गांव मैहता, दलजीत सिंह निवासी सिधार (लुधियाना) आदि सहित अन्य कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अखबार में ज्ञापन देख कर सैक्टर-70 स्थित बठिंडा इमीग्रेशन वीजा कंसलटैंट्स से विदेश जाने के लिए संपर्क किया था। 

कंपनी ने कुवैत, दुबई तथा अन्य देशों में वर्क परमिट पर भेजने के नाम पर उन से पैसे, पासपोर्ट व अन्य कागजात ले लिए। उसके बाद उन्हें जाली वीजे देकर फिर पैसे ले लिए गए। जब लोगों को पता चला कि उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ठगी हो चुकी है तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। लोगों द्वारा पैसे मांगने पर कंपनी के मालिक व स्टाफ आफिस को ताला लगाकर फरार हो गए।

उक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाली उक्त इमीग्रेशन कंपनी के मालिक विजय कुमार गर्ग तथा मैडम शाकसी के मोबाइल फोन आज भी चल रहे हैं। इस लिए उन्हें गिरफ्तार करना आसान है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके उन्हें इंसाफ दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News