टाईकॉन एजुकेशन कंपनी के मालिक व पार्टनरों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज

Wednesday, May 09, 2018 - 01:33 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : लोगों को आस्ट्रेलिया तथा कैनेडा वर्क परमिट तथा स्टडी वीजा पर भेजने के नाम फेज-3बी2 स्थित टाईकॉन एजुकेशन कंसलटैंट्स कंपनी द्वारा लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। 

पुलिस ने कई लोगों की शिकायतों पर पुलिस स्टेशन मटौर में फेज-3बी2 स्थित टाईकौंज एजुकेशन कंसलटैंट्स कंपनी के मालिक मनीष कुमार, हरजिन्द्र सिंह तथा नवजोत कौर उर्फ नवनीत कौर निवासी लुधियाना के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 406, 420, 120बी तथा इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया गया है। लेकिन तीनों आरोपी अपना ऑफिस बंद करके फरार हो चुके हैं। 

अपने साथ हुई ठगी बारे जानकारी देते हुए खजान सिंह निवासी गांव एमा खुर्द जिला तरनतारन साहिब (मौजूदा निवासी गली नंबर-3, हंैबोवाल, लुधियाना) ने बताया कि नवजोत कौर उर्फ नवनीत कौर से उनके अच्छे पारिवारिक संबंध थे। उसने खजान सिंह को कहा कि वह मोहाली स्थित एक विदेश भेजने वाली फर्म की पार्टनर हैं और वह उनके बेटे को स्टडी वीजा पर कैनेडा में सैटल करवा सकती है और उनके दामाद को गार्डियन बनाकर भेज सकती है। 

खजान सिंह ने बताया कि वे उसकी बातों में आ गए और उस महिला ने नवंबर 2016 में उनसे 50 हजार रुपए पहले ले लिए, फिर एक लाख रुपए तथा 3 लाख 65 हजार रुपए का चैक ले लिया और मार्च 2017 तक वीजा लगवाने का विश्वास दिलाया। जब मार्च 2017 तक वीजा नहीं आया तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। इसी दौरान नवजोत कौर ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया कि उसके राजनीतिक नेताओं तथा पुलिस के साथ अच्छे संबंध हैं, वह उन्हें किसी न किसी झूठे केस में फंसा सकती है।

ऑफिस बंद करके हुए फरार :
इसके अलावा एस.एस.पी. मोहाली को दी शिकायतों में अलग-अलग लोगों में बलजिन्द्र सिंह, अवतार सिंह, मनदीप सिंह आदि ने बताया कि टाईकौन एजुकेशन कंसलटैंट्स कंपनी ने उन्हें आस्ट्रेलिया तथा कैनेडा वर्क परमिट और स्टडी वीजा पर भेजने के नाम पर उनके साथ 20 लाख से भी अधिक रुपयों की ठगी मार ली है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने मोहाली स्थित टाईकौन एजुकेशन कंसलटैंट्स कंपनी के ऑफिस जाकर पता लगाना चाहा तो देखा कि वे आफिस बंद करके फरार हो चुके थे। अक्तूबर 2017 में शोरूम के मालिक ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके कागजात आफिस में पड़े हुए हैं। उस उपरांत वे अपने कागजात लेकर आए।
 

Punjab Kesari

Advertising