कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर नोएडा निवासी से ठगे 12 लाख, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर वीजा एजैंट ने नोएडा निवासी से 12 लाख की ठगी कर ली। रुपए लेने के बाद एजैंट ने न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे लौटाए। नोएडा निवासी रूपक कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

सैक्टर-34 थाना पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी वीजा एजैंट टोनी शर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। नोएडा निवासी रूपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे और उसकी पत्नी को कनाडा में सैटल होना था। उन्होंने कनाडा का वीजा लगवाने के लिए सैक्टर-34 स्थित शोरूम नं 96 के एजैंट टोनी शर्मा से संपर्क किया। 

टोनी ने वीजा लगवाने के लिए 28 लाख रुपए मांगे। 14 नवम्बर को उसने 12 लाख रुपए टोनी शर्मा को दे दिया। पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे लौटाए। जब उससे संपर्क किया तो आरोपी फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News