विदेश भेजने के नाम पर ठगी, केस दर्ज

Saturday, Jan 25, 2020 - 12:25 PM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत) : युवाओं को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते दो आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि एक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

जीरकपुर थाना प्रमुख इंस्पैक्टर गुरवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जीरकपुर के मेट्रो प्लाजा के शोरूम-1 में संजीत सिंह निवासी मोहाली, पवन कुमार निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश और नरिन्दर सिंह ने लोगों को विदेश भेजने के लिए इमिग्रेशन दफ्तर खोला हुआ है। इसके लिए सरकार की तरफ से कोई मान्यता प्राप्त लाइसेंस भी नहीं है। 

पुलिस ने ए.एस.आई. जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर एक लैपटाप और चार के पासपोर्ट बरामद किये हैं। पुलिस ने संजीत सिंह, नरिन्दर सिंह और पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने संजीत सिंह और पवन कुमार को काबू कर लिया है जबकि नरिन्दर फरार है।

Priyanka rana

Advertising