सेबी से रिफंड दिलाने के नाम पर ठगे दो लाख 78 हजार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : स्टाक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से छह लाख रुपए का रिफंड दिलाने के नाम पर दो लोगों ने दो लाख 78 हजार रुपए ठग लिए। शिकायतकर्ता कस्टम एंड एक्साइज कालोनी निवासी साहब सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने साहब सिंह की शिकायत पर अज्ञात पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

साहब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 नवम्बर, 2019 को व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि सेबी से बोल रहा हूं। सेबी की तरफ जो छह लाख रुपए के रिफंड की शिकायत है, वह दो से तीन दिन में सॉल्व कर दी जाएगी। उसका केस वकील सिद्धार्थ जैन देख रहा है। 25 नवम्बर, 2019 को जैन ने उससे फोन कर रिफंड करने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि रिफंड करने के लिए प्रोसैसिंग चार्ज देना होगा। साहब सिंह ने 6800 और 13 हजार 200 रुपए उन्हें भेज दिए। इसके बाद एक लाख 8 हजार रुपए और जमा करवा दिए। साहब सिंह ने बताया कि उसे झांसा देकर दोनों लोगों ने दो लाख 78 हजार रुपए ठग लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News