नौकरी के नाम पर टीचर ने ठगे 70 हजार

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 10:13 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : एम.एन.सी. में नौकरी दिलवाने के नाम पर जेटकिंग इंस्टीच्यूट के टीचर ने स्टूडैंट से 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। रुपए लेने के बाद टीचर ने स्टूडैंट को नौकरी नहीं लगवाया। बाद में पता चला कि टीचर वनिश ने कई और स्टूडैंट्स को नौकरी लगवाने के लिए उनसे पैसे ले रखे थे। विपिन कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

सैक्टर-34 थाना पुलिस ने टीचर वनिश मोहम्मद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। फगवाड़ा निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जून, 2018 में वह सैक्टर-34 स्थित जेटकिंग इंस्टीच्यूट में कोर्स कर रहा था। वहां पर उन्हें टीचर वनिश मोहम्मद कोर्स करवाता था। 

टीचर ने उन्हें कहा था कि कोर्स खत्म होने के बाद वह उसकी नौकरी अच्छी एम.एन.सी. में लगवा देगा लेकिन इसके लिए उसे 70 हजार रुपए देने होंगे। विपिन ने नौकरी पाने के लिए टीचर को 70 हजार दे दिए। कोर्स खत्म होने के बाद टीचर ने नौकरी नहीं लगवाई और बहाना बनाने लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News