कनाडा में बिजनैस करवाने और PR दिलवाने के नाम पर ठगे 1.60 लाख

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 12:39 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : सैक्टर-4 निवासी एक व्यक्ति से कनाडा में बिजनैस सेटअप करवाने और वहां की नागरिकता दिलवाने के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैक्टर-5 थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर राजेश कुमार, कमल नैन, सुषमा लता, संजय बख्शी, जयंत बख्शी और भावना बख्शी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

ऐसे लिया झांसे में :
सैक्टर-4 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसके दोस्त नरेंद्र कुमार ने उसकी जान-पहचान सुषमा लता नामक महिला से करवाई। सुषमा ने उन्हें बताया कि उसके बेटे संजय बख्शी का साला राजेश कुमार वीजा कंसल्टेंसी का काम करता है। 

उसके पिता कमल नैन और जयंती बख्शी जो कि सुषमा का दूसरा बेटा है, ये सभी कनाडा में लोगों को बिजनैस सेटअप करवाकर वहां की पक्की नागरिकता दिलाते हैं। सुषमा ने उन्हें बताया कि उसके बेटे जयंत ने अपने साले राजेश के साथ मिलकर कई लोगों को इसी तरह कनाडा की नागरिकता दिलवाई है। आरोपियों ने उन्हें कई लोगों के वीजा की फोटो उन्हें दिखाई और उन्हें अपने झांसे में ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News