कार्ड क्लोन कर बैंक अकाऊंट से निकाले 20 हजार

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 12:48 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : कार्ड क्लोनिंग का एक और केस सामने आया है जिसमें मोहाली के फेज-5 निवासी राजेश कुमार के बैंक अकाऊंट में से 20 हजार रुपए निकल गए जबकि ए.टी.एम. उसकी जेब में पड़ा था। पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार निवासी मकान नंबर एच.ई.296 फेज-5 मोहाली ने बताया कि बीते दिन 2 अक्तूबर को रात 12 बजे के करीब उसके मोबाईल फोन पर दो बार मैसेज आए। 

जिनसे पता चला कि उसके एस.बी.आई. बैक अकाऊंट से दो बार दस-दस हजार रुपए निकल गए। उसे हैरानी हुई कि बैंक का ए.टी.एम. उसकी जेब में था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आज दूसरे दिन जब वह बैंक में पैसे निकलने बारे पता करने गए तो पता चला कि उनके अकाऊंट से यह पैसे फिरोजपुर रोड़ लुधियाना स्थित ए.टी.एम. से निकले हैं। शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने इस संबंधी पुलिस को भी जानकारी दे दी है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News