पैसे दौगुने करने का लालच दे लोगों से लाखों ठगे, केस दर्ज

Sunday, Aug 18, 2019 - 01:03 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : पुलिस स्टेशन मटौर में मोहाली के फेज-7 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति खिलाफ साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक यह ठगी एक सैल्फ स्टाइल प्राइवेट कंपनी में पैसे तीन वर्ष में दौगुने करने का लालच देकर की गई।

मटौर पुलिस स्टेशन से सब-इंस्पैक्टर रामदर्शन ने बताया कि पुलिस को गुरमीत सिंह निवासी मकान नंबर 2857 फेज-7 मोहाली ने शिकायत दी थी कि वह तथा उसका दोस्त पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। वह इन्द्रप्रीत सिंह निवासी चंडीगढ़ के संपर्क में आए जिसने उन्हें बताया कि उसके पास कम समय में पैसे बढ़ाने का एक जरिया है। 

उसने उन्हें किसी फ्यूचर च्वाइस कंपनी में पैसा लगाने के लिए कहा तथा बताया कि उनके पैसे तीन वर्ष में दौगुने हो जाएंगे। उसकी बातों में आ कर साढ़े पांच लाख रुपए कंपनी में लगाने के लिए उसे दे दिए। बाद में उनके पैसे वापिस नहीं मिले। जब उन्होंने इन्द्रप्रीत सिंह से बात की तो उसने उन्हें चैक दे दिए जो कि बाउंस हो गए। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया।

Priyanka rana

Advertising