ली कार्बुजिए की विरासत को संभालने फ्रांस की एक्सपर्ट टीम आएगी चंडीगढ़

Wednesday, Jan 01, 2020 - 09:22 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : फ्रांस सरकार ने एडवाइजर मनोज परिदा के अनुरोध पर शहर के निर्माता ली कार्बुजिए की विरासत को संभालने पर सहमति दे दी है। फ्रांस की सरकार इस विरासत को संवारने के लिए एक्सपर्ट का एक पैनल चंडीगढ़ भेजने को तैयार हो गई है। 

प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा को फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन द्वारा भेजे गए एक पत्र में इस मिशन की तारीखों का संकेत दिया गया है। पेरिस के नैशनल स्कूल ऑफ आर्कीटैक्चर के विशेषज्ञ, ली कार्बुजिए फाऊंडेशन और लेबरटॉयर डी रेकरचे डेस मॉन्यूमैंट्स हिस्टोरिक्स (एल.आर.एम.एच.) 3 से 9 फरवरी तक चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। 

उनके साथ भारत में फ्रांस दूतावास के प्रतिनिधि भी होंगे। फ्रांस की टीम शहर में मौजूद ली कार्बुजिए की हैरीटेज आइटम को संरक्षित करने में टैक्नीकली रूप से मदद करेगी। साथ ही नए आइडियाज भी देगी। इसके अलावा हैरीटेज फर्नीचर को सुरक्षित रखने के लिए फ्रांस के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के साथ भी बातचीत की जा रही है।

Priyanka rana

Advertising