पूर्व मंत्री ढिल्लों और पूर्व मुख्य सचिव कौशल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे विजीलैंस कार्यालय

Tuesday, Nov 29, 2022 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत सिंह): अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के समय हुए कथित सिंचाई घोटाले में पूछताछ के लिए विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बुलाए गए पूर्व मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों व पूर्व मुख्य सचिव सर्वेश कौशल मंगलवार को विजीलैंस ब्यूरो कार्यालय नहीं पहुंचे। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा उन दोनों को दोबारा सम्मन जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ताकि सैंकड़ों करोड़ के कथित सिंचाई घोटाले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। 

 


जानकारी के मुताबिक विजीलैंस ब्यूरो कार्यालय न पहुंच पाने के लिए पूर्व मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों ने अपनी व्यस्तता की बात कहते हुए किसी और दिन का समय मांगा है। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पूर्व मंत्री ढिल्लों के आग्रह को मानते हुए उन्हें इसी सप्ताह के दौरान किसी अन्य दिन जांच में शामिल करवाने की बात कही है। संभवत: पूर्व मंत्री ढिल्लों को विजीलैंस ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को बुलाया जाएगा। 

 


वहीं, पूर्व मुख्य सचिव कौशल द्वारा भी विजीलैंस के जांच अधिकारियों को अपनी अनउपलब्धता के बारे में सूचित करते हुए किसी और दिन बुलाने का आग्रह किया गया था, जिसे विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मंजूर कर लिया गया है। पता चला है कि पूर्व मुख्य सचिव सर्वेश कौशल फिलहाल अमरीका में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 


उधर, पूर्व मंत्री ढिल्लों व पूर्व मुख्य सचिव सर्वेश कौशल के पेश न होने की पुष्टि करते हुए विजीलैंस ब्यूरो के ए.आई.जी. मनमोहन शर्मा ने कहा कि सिंचाई घोटाले की जांच के लिए सम्मन भेजे गए थे ताकि दोनों को बुलाकर उनका बयान लिया जा सके क्योंकि इसी मामले में आरोपी ठेकेदार गुरिंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान पर उनका पक्ष जरूरी है। उसी के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो आगे की कार्रवाई करेगी। 
 

Ajay Chandigarh

Advertising