लड़ाई करके हारना जीत से बढ़कर माना जाता है : वैंकटेश

Thursday, Mar 29, 2018 - 01:36 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है और बॉल टैम्परिंग की घटना ने इस खेल को शर्मसार कर दिया है। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट के प्रति लोगों के बीच गलत असर पड़ता है। 

 

अगर आप लड़ाई करके हारो तो उसे जीत से बढ़कर माना जाता है और अगर बेईमानी करके हार जाओ तो फिर जो फजीहत होती है उसे मैं लफ्जों में बयान नहीं कर सकता है। यह बात बुधवार को यहां टाटा मोटर शोरूम में आई.पी.एल.- 2018 ट्रॉफी के अनावरण के दौरान मीडिया से बातचीत में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वैंकटेश प्रसाद ने कही। 

 

उन्होंने कहा कि बॉल टैम्परिंग और मैच फिक्सिंग जैसी घटनाओं से क्रिकेट तारतार हो रहा है। क्रिकेट मैदान पर ऐसी शर्मनाक हरकतें करके खिलाड़ी स्वयं का नाम तो खराब कर ही रहा है, बल्कि वह अपने देश और अपनी टीम के दूसरों सदस्यों को भी संदेह में कठघरे में खड़ा कर देता है। 

 

बॉल टैम्परिंग क्रिकेट जगत में रहा है गंभीर मुद्दा :
वैंकटेश ने कहा कि बॉल टैम्परिंग का मुद्दा क्रिकेट जगत में कई वर्ष से चला आ रहा है मगर आज तक इसे राकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं। यह क्रिकेट के लिए एक गंभीर बात है। क्रिकेट में अब जो युवा आ रहे हैं, उन पर इसका गलत असर पड़ेगा।

 

मिस करता हूं गेंदबाजी :
वैंकटेश प्रसाद ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उससे जुड़ा रहता है। वह अपना ज्यादातर समय क्रिकेट ग्राऊंड में ही बिताता है। मैं जब ग्राऊंड में किसी गेंदबाज को गेंदबाजी करते देखता हूं तो मैं अपनी गेंदबाजी को मिस करता हूं। 

 

एक गलत हरकत ने लगाया करियर पर कभी न धुलने वाला दाग :
वैंकटेश प्रसाद ने कहा कि बॉल टैंम्परिंग के आरोपों में घिरे दोनों ही बल्लेबाज आज के समय में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनकी शैली को कई युवा क्रिकेटर फॉलो करते हैं। कई क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में उनके द्वारा की गई यह हरकत उनके करियर पर लगा वो दाग है, जो कभी धुल नहीं सकता।

 

 

Punjab Kesari

Advertising