फॉरएवर डायमंड्स के मालिक रजनीश की बेल कैंसिल

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 07:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): फॉरएवर डायमंड्स, सैक्टर 17 में करोड़ों रुपए के डायमंड्स की फर्जी लूट करवाने के आरोपी फरार मालिक पंचकूला निवासी रजनीश वर्मा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एडिशनल सेशन जज आर.के. जैन ने सोमवार केस की सुनवाई के दौरान उसकी एंटीसिपेटरी बेल एप्लीकेशन ख़ारिज कर दी। इससे पहले पुलिस उसके भाई व सह मालिक विनोद वर्मा समेत वारदात में शामिल एक महिला व अन्य दो आरोपियों को पकड़ चुकी है। पुलिस ने रजनीश की बेल का विरोध किया था जिसके बाद कोर्ट ने बेल कैं सिल कर दी।

 
पुलिस ने कहा था कि वह मामले में मु य आरोपी है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है। इससे पहले रजनीश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इसमें उनकी ओर से कहा गया था कि वह बीमार है। इसके बावजूद पुलिस उसे और उसके परिवार को डरा-धमका रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके शोरूम में गन प्वाइंट पर लूट हुई थी, बावजूद इसके पुलिस उन्हें और उनके परिवार को झूठे केस में फंसा रही है। 
 
पुलिस ने उनके भाई विनोद और शोरूम स्टाफ को डरा धमकाकर लूट को फर्जी बताकर पेश कर रही है। गौरतलब है कि बीते 1 मई को कथित रुप से इस फर्जी लूट को अंजाम दिया गया था। जांच में लूट फर्जी पाते हुए पुलिस ने लूट व आ र्स एक्ट की धाराएं हटा दोनों मालिकों समेत अन्यों के खिलाफ सबूत मिटाने, जालसाजी, धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया था। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News