पंजाब वन विभाग के कर्मी होंगे हथियारबंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : पंजाब के वन्यक्षेत्रों की रखवाली हथियारबंद वन्य कर्मचारी करेंगे। सरकार जल्द ही वन्यकर्मियों को हथियार मुहैया करवाने की तैयारी में है। पॉलिसी तैयार की जा रही है, जिसे मंत्रिमंडल में मंजूरी के लिए लाया जाएगा। यह पॉलिसी वन्यकर्मियों पर रेत माफिया व वन माफिया द्वारा किए जा रहे हमलों के कारण तैयार की जा रही है। 

सोमवार देर रात को मोहाली जिले के गांव स्यूंक में रेत व वन माफिया ने ब्लॉक वन अफसर सहित तीन वन्य कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पहले भी माफिया द्वारा वन कर्मियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने इन मामलों को काफी गंभीरता से लिया है। 

कई तरह की अड़चनें भी हैं :
वन कर्मियों को हथियार मुहैया करवाने में कई तरह की अड़चनें हैं। इंडियन आम्र्स एक्ट के तहत बिना लाइसैंस के हथियार उपलब्ध करवाना सबसे बड़ी चुनौती है। वन थानों का निर्माण करना और हथियारों की सुरक्षा, कारतूसों की जवाबदेही जैसे मसले भी पेचीदा हैं, जो अड़ंगा पैदा कर देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News