तेजस के लिए करना होगा 1 साल और इंतजार क्योंकि...

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 06:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ से तेजस के लिए शहरवासियों को अभी 1 साल का और इंतजार करना होगा। रेलवे फैक्टरी में तैयार 12 कोचों को रेलवे विभाग ने चंडीगढ़-दिल्ली की बजाय पहले दौर में मुंबई-गोवा के बीच चला दिया है। जिस कारण रेलवे के पास अब कोच नहीं हैं। ऐसे में नए कोचों को तैयार होने में 1 साल का समय लगेगा। रेलवे के उच्चाधिकारियों का कहना है कि नए कोचों को तैयार करने में 1 साल से अधिक का समय लगेगा। 
कपूरथला में तैयार कोच मुंबई-गोवा के बीच चले
रेलवे ने कपूरथला कोच फैक्टरी में तेजस के लिए 13 कोच तैयार किए थे। जिन्हें चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलाया जाना था लेकिन रेलवे बोर्ड ने इन्हें मुंबई-गोवा के बीच दौड़ा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News