खाना @10 रूपये, प्रशासक बदनौर और सांसद किरण खेर ने भी चखा स्वाद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 09:22 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि ): चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गरीब को भरपेट भोजन मुहैया करवाने के मकसद से शुरू की गई अन्नपूर्णा-अक्षयपात्र योजना के पहले दिन ही आधे घंटे में ही 600 पैकेट भोजन सफाचट हो गया। भोजन पांच निर्धारित स्थानों पर मोबाइल वाहनों में पहुंचाया गया, जोकि आधे घंटे में ही खत्म हो गया । 10 रुपए में 6 रोटी दाल, सब्जी सलाद व अचार मिले तो भला कौन खाना नहीं चाहेगा। खाना चखने वाले बाद में डी.सी. का गुणगान करते दिखे, जिन्होंने इस योजना का खाका तैयार किया था। योजना की शुरूआत सैक्टर-11 में प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने की। इस मौके पर सांसद किरण खेर, एडवाइजर परिमल राय, होम सैक्रेटरी अनुराग अग्रवाल व डी.सी. अजीत बालाजी जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 

बदनौर ने अपने हाथों से सांसद किरण खेर व एडवाइजर परिमल राय को रोटी खिलाई, जिसके बाद किरण खेर ने भी प्रशासक को निवाला खिलाया। प्रशासन द्वारा इस योजना को शुरू करने से पहले दो तीन दिन ट्रायल बैसिज पर लोगों में जा-जाकर भोजन बांटा गया। जो सैक्टर-26 स्थित सब्जी मंडी (ट्रांसपोर्ट एरिया), मनीमाजरा लेबर चौक व धनास में लेबर चौक थे। रैडक्रॉस सोसायटी के साथ-साथ यू.टी. चंडीगढ़ का लैबर डिपार्टमैंट, हिंदुस्तान पैट्रोलियम र्कोपोरेशन लिमिटिड, सेवा भारती चंडीगढ़ व पंचकूला गौशाला ट्रस्ट द्वारा इस योजना को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया जा रहा है। सांसद किरण खेर ने इस योजना को और प्रभावी तरीके से चलाने के लिए एम.पी. फंड से 5 मोबाइल वाहन देने की घोषणा भी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News