फ्लाइट शैड्यूल में एक घंटा बढ़ाने की अर्जी पर केंद्र को नोटिस

Wednesday, May 09, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के फ्लाइट शैड्यूल में बदलाव को लेकर दायर अर्जी में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है। मांग की कि सिविल फ्लाइट ऑप्रेशन समय बढ़ाया जाए। अर्जी के मुताबिक सुबह 7.20 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक का फ्लाइट टाइम है। इसमें बदलाव कर एक घंटा बढ़ा कर शाम साढ़े 6 तक किया जाए। 

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पंजाब, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर, हरियाणा के कई हिस्सों व उत्तराखंड के नजदीक है। ऐसे में गर्मियों के दौरान न्यूनतम 13 घंटे का रोजाना फ्लाइट ऑप्रेशन समय चाहिए। कई यात्री वर्तमान समय में गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंच पाते। मौजूदा क्लोजर टाइमिंग से ट्राईसिटी समेत अन्य शहरों के यात्रियों को काफी परेशानी होती है। अगली सुनवाई मुख्य केस के साथ 11 मई को होगी।

Punjab Kesari

Advertising