अपग्रेडेशन की वजह से लटकीं फ्लाइटें, सिर्फ 9 ने भरी उड़ान

Monday, May 16, 2016 - 02:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : रनवे अपग्रेडेशन के चलते रविवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट दोपहर एक बजे के बाद बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से 21 में से केवल 9 फ्लाइट्स का ही संचालन हो सका। गौरतलब है कि एयरफोर्स की रनवे अपग्रेडेशन के चलते पिछले छह महीने से हर महीने के पहले और तीसरे रविवार को दोपहर एक बजे के बाद एयरपोर्ट बंद रहता है। 
 

इससे पहले 10 अप्रैल से 8 मई के बीच एयरपोर्ट 5 रविवार पूरी तरह से बंद रहा था। इस दौरान जेट एयरवेज के जहाज ने सुबह 7.40, स्पाइस जेट ने सुबह 8.40, जेट एयरवेज ने 11.05 बजे दिल्ली, गो एयर ने 11.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी। इंडिगो के जहाज ने 11.55 पर दिल्ली, इंडिगो के जहाज ने 12.10 पर मुंबई के लिए उड़ान भरी। एरिया एशिया के जहाज ने 12.15 पर बेंगलरू के लिए उड़ान भरी। जेट एयरवेज के जहाज ने 12.25 पर मुंबई, एयर इंडिया के जहाज ने 1.40 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। रनवे अपग्रेडेशन के एयरपोर्ट बंद होने की वजह से एयरपोर्ट जाने और दिल्ली व अन्य शहरों से आने वाले हवाई यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट से औसतन रोजाना 4000 के करीब यात्री जहाज में चढ़ते-उतरते हैं। 

Advertising