कोरोना का असर, सीमित सेवाओं के लिए ही खुला रहेगा आर.एल.ए. ऑफिस

Thursday, Jan 20, 2022 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा)। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंस अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ऑफिस में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते ही यू.टी. प्रशासन ने आर.एल.ए. ऑफिस को सीमित सेवाओं के साथ ही खुला रखने का फैसला लिया है। प्रशासन ने कुल पांच सेवाओं को ऑफिस में अनुमति दी है, जिसके लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेकर लोग अपने काम करवाने के लिए आ सकते हैं।

 


बिना मास्क व अप्वाइंटमैंट के ऑफिस में एंट्री नहीं  
इन सेवाओं में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फैंसी नंबरों के लिए रजिस्ट्रेशन, रजिस्टे्रशन सर्टिफिकेट रिन्यू करवाने, इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट और ड्राइविंग लाईसैंस रिन्यू कराना शामिल है। प्रशासन ने साफ किया है कि अगले आदेशों तक इन पांच सेवाओं के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेकर लोग अपने काम करवाने के लिए आ सकते हैं। सभी लोगों को कोरोना के नियमों की पालना करनी होगी। बिना मास्क व अप्वाइंटमैंट के ऑफिस में एंट्री नहीं मिलेगी। अगर लोगों को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो वह 0172-2700341 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ajay Chandigarh

Advertising