कैंसर की नकली दवा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार : विज

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 08:49 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग ने कैंसर बीमारी को ठीक करने वाले नकली इंजैक्शन को बेचने वाले अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यह अपनी तरह का पहला केस है, जिसमें किसी औषधि नियंत्रक अधिकारी द्वारा नकली दवा के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 3 हफ्तों में एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। अब तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

 

 


विज ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 अप्रैल, 2023 को एक चेतावनी जारी की थी कि नकली इंजैक्शन डिफ्ेटलो 80 एम.जी. 19जी.19ए निर्माता कंपनी जेनियुम श्री इटली के नाम से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा ने इसके बारे में जानकारी इकट्ठी की और 21 अप्रैल, 2023 को ट्रैप लगाकर संदीप भुई नाम के एक आदमी को उपरोक्त नकली इंजैक्शन एक नकली ग्राहक को 2.50 लाख रुपए में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। 21 अप्रैल, 2023 को इस इंजैक्शन की असली निर्माता कंपनी जिसका नाम नकली इंजैक्शन के लेबल पर था, को ईमेल भेजी गई। निर्माता कंपनी ने जवाबी ईमेल में बताया कि यह इंजैक्शन असली नहीं है और यह भी बताया कि यह बैच यूनाइटेड अरब अमीरात व किॢगस्तान देशों में भी पाया गया है। निर्माता कंपनी से नकली इंजैक्शन के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के उपरांत अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा आरोपी संदीप भुई को धारा 27 (बी) (एक) सह-पठित धारा 36-ए.सी. के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

 

विज ने बताया कि आरोपी संदीप भुई ने खुलासा किया कि वह औखला, दिल्ली के रहने वाले मोती उर रहमान अंसारी के लिए काम करता है। गत 28 अप्रैल, 2023 को अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा मोती उर रहमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मोती उर रहमान अंसारी द्वारा जानकारी देने पर कनिष्क राज कुमार निवासी 7/59, पहली मंजिल, नजदीक माता मंदिर, रमेश नगर, दिल्ली को 9 एवं 10 मई, 2023 की रात को हार्टलेंट फार्मेसी, टावर बी, यूनिट 1124, 11 मंजिल, तम्ब टावर, सैक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आरोपी कनिष्क राज कुमार के ठिकाने से नकली इंजैक्शन का बिक्री रिकॉर्ड भी औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया, जिसमें मुलजिम मोती उर रहमान अंसारी द्वारा नकली इंजैक्शन देने बारे पुष्टि हुई है। 
 

 

 

 

एक तुर्की नागरिक भी था शामिल
आरोपी कनिष्क राज कुमार ने बताया कि एक तुर्की नागरिक मोहम्मद अली तरमानी उसके ऑफिस में जनवरी 2023 से आ रहा है और वह यह नकली इंजैक्शन मोहम्मद अली तरमानी से एक इंजैक्शन 1.75 लाख रुपए में खरीद कर 2.50 लाख रुपए में बेचता है। मोहम्मद अली तरमानी इस समय मुम्बई के किसी होटल में ठहरा हुआ है और उसे वह वहां से गिरफ्तार करवा सकता है। आरोपी कनिष्क राज कुमार ने मोहम्मद अली तरमानी का मोबाइल नंबर भी औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम को बताया। इसके बाद मोहम्मद अली तरमानी का फोन निगरानी पर लगाया गया जिससे पता चला कि वह कोलाबा, मुम्बई के एक होटल में रह रहा है। राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा ने इस बारे में श्री हरि बालाजी, डी.सी.पी., जोन-1, मुम्बई से बात की और केस से संबंधित सारे डॉक्यूमैंट उनको भेजे। हरि बालाजी, डी.सी.पी. ने अपनी टीम को आरोपी मोहम्मद अली तरमानी जिस होटल में रह रहा था, वहां भेजा। आरोपी कनिष्क राज कुमार द्वारा पहचान करने उपरांत कोलाबा पुलिस द्वारा मोहम्मद अली तरमानी को पकड़ कर थाना कोलाबा लाया गया। अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा मोहम्मद अली तरमानी को कोलाबा, मुम्बई पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जरूरी कार्रवाई के उपरांत गुरुग्राम लाया जाएगा। 
 

 

 

 

लंबित एफ.आई.आर. मामले में जांच अधिकारियों को 15 दिनों में देना होगा जवाब 
विज ने कहा कि पिछले एक साल से ज्यादा लगभग 3500 एफ.आई.आर. लंबित थी, उनके बारे स्पष्टीकरण मांगा गया हैं कि किस वजह से ये जांच लंबित थी। इस संबंध में सभी जांच अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। उसके बाद ही हमारे द्वारा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस के कर्मी सड़क पर ड्यूटी देते है। इसके लिए ऐसे कर्मियों को वहीं पर भोजन व्यवस्था करवाने के लिए निर्णय लिया गया है और बजट मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नशामुक्ति केंद्रों की जांच के लिए विजीलैंस को निर्देश दिए गए हैं। 
 

 

 

 

हुड्डा साहब हमारी ङ्क्षचता छोड़ अपनी पार्टी की ङ्क्षचता करें 
हुड्डा के बयान कि विज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं जाते, के जवाब में उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब खुद अपनी पार्टी में झांकते नहीं हैं, ये खुद यह बताएं कि इन्हें कितने दिन हो गए शैलजा और किरण चौधरी से बात किए हुए, जबकि मेरी और मुख्यमंत्री की तो रोजाना बातचीत होती है, व्यक्तिगत बात होती है या टैलीफोन पर बात हो जाती है। कल यमुनानगर में उनका कार्यक्रम है वो जा रहे हैं मैं भी जा रहा हूं। हुड्डा साहब हमारी ङ्क्षचता करने की बजाय अपनी पार्टी की ङ्क्षचता करें जो कि पूरी तरह से टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी हुई है। महिला पहलवानों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं खुद खेल मंत्री रहा हूं, और मैं अपने प्रदेश के खिलाडियों के साथ हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News