बलौंगी में बिजनैसमैन पर हुई फायरिंग, टांग और बाजू में लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 02:22 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : गांव बलौंगी में वीरवार देर शाम हरविन्द्र सिंह हीरा नाम के एक बिजनैसमैन पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। हरविन्द्र सिंह बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पहले तो सिविल अस्पताल मोहाली ले जाया गया और फिर बाद में उसे खरड़ भेज दिया गया और खरड़ से उसकी हालत गंभीर देखते हुए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया। हमलावरों ने हीरा की टांगों और बाजुओं पर गोलियां बरसाईं। घटना की सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. अमरदीप सिंह ने पहुंच कर जायजा लिया। 

 

एस.एच.ओ. ने बताया कि घटना वीरवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे की है। एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक बलौंगी निवासी हरविन्द्र सिंह हीरा के घर के बाहर आए जिन्होंने उसे किसी काम के बहाने बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया तो उन्होंने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं और मौके से फरार हो गए। हीरा के पिता गुरदीप सिंह के बताने मुताबिक जब हरविन्द्र सिंह बाहर आया था तो उसका छोटा बच्चा भी उसके साथ ही था जो कि इस हमले में बाल बाल बच गया। पुलिस हमलावरों की तालाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News