फायरिंग करने वालों को पकड़ नहीं सकी पुलिस

Monday, Jan 13, 2020 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : सैक्टर-26 स्थित डिस्कोथेक में एंट्री न देने पर  2 युवकों द्वारा वहां गोलियां चलाई जाने की वारदात को हुए डेढ़ माह बीत चुके हैं लेकिन पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी करना तो दूर, उनकी पहचान तक नहीं कर सकी है। 

डिस्कोथेक के बाऊंसर इंदरजीत ने बताया कि 29 नवंबर की रात को डिस्कोथेक के बाहर खड़ा था। रात करीब 12:45 पर एक बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए। एक युवक ने उससे आकर पूछा कि क्या डिस्कोथेक में एंट्री हो सकती है। इस पर इंदरजीत ने एंट्री से इन्कार कर दिया। जिसके बाद युवक ने उसे थैंक यू कहा और वहां से जाने लगा। कुछ दूरी पर जाने के बाद दोनों युवकों ने रिवाल्वर निकालकर वहां फायरिंग करनी शुरू कर दी। 

Priyanka rana

Advertising