बस स्टैंड पर फायरिंग की कॉल से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-17 बस स्टैंड पर बुधवार देर रात फायरिंग की कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया। पी.सी.आर., सैक्टर-17 थाना पुलिस और ऑपरेशन सैल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस स्टैंड की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने जब नंबर पर बैककॉल की तो फोन बंद आया। 

सैक्टर-17 थाना पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल हासिल कर कॉल करने वाले का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। बुधवार देर रात को किसी अज्ञात शख्स ने चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सूचना दी कि सैक्टर-17 आई.एस.बी.टी. के पास फायरिंग हुई है। 

सूचना मिलते ही थाना-17 पुलिस और ऑपरेशन सैल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायरिंग की सूचना देने वाले से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने फायरिंग की झूठी सूचना दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News