बिना लाइसैंस बेचे जा रहे थे पटाखे, गोदाम व दुकान सील
punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (साजन): शहर में अवैध रूप से चल रही पटाखे की दुकान पर चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई की है। एस.डी.एम. साऊथ सौरभ मिश्रा ने सैक्टर-42सी में एक दुकान और अटावा स्थित बेसमैंट के गोदाम को सील कर दिया है। इस दौरान एस.डी.एम. साऊथ ने लगभग 20 लाख के पटाखे जब्त किए हैं। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि यहां बगैर लाइसैंस के पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही प्रशासन की ओर से देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई, जो कि देर रात तक चलती रही।
सैक्टर-42 अटावा के मेन रोड पर बने गर्ग किराना स्टोर पर कई दिन से पटाखों की सेल बगैर लाइसैंस लिए की जा रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। एस.डी.एम. साऊथ को जब यह जानकारी मिली तो वह पुलिस को लेकर गर्ग किराना स्टोर पहुंचे और पटाखे बेचने को लेकर सवाल किए। प्रशासनिक टीम को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। वहीं निरीक्षण के दौरान गर्ग किराना की एक बेसमैंट पर भी छापा मारा। जानकारी के अनुसार दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।
पुलिस को फटकार
छापेमारी के दौरान दुकान में करोड़ों के पटाखे मिलने से एस.डी.एम. भी अवाक रह गए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस को जमकर फटकार लगाई। एस.डी.एम. ने एस.एस.ओ. से पूछा कि इतने बड़े स्तर पर पटाखें बिक रहे हैं, आपको पता ही नहीं है। इस पर एस.एस.ओ. इधर-उधर देखने लगे।
बिक्री पर है रोक
एस.डी.एम. साऊथ सौरभ मिश्रा ने बताया कि दुकान अटावा रोड पर स्थित दुकान और उसके गोदाम को सील कर दिया गया है। दोनों जगहों पर दो दर्जन से अधिक बड़े पटाखे मिले हैं। बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर 2016 में पाबंदी लगाई थी।