शहर में सिर्फ इन पांच जगह से खरीद सकेंगे पटाखे

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 01:59 PM (IST)

मोहाली (राणा) : दीवाली का त्यौहार के चलते प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके चलते दीवाली पर शहर में 5 जगहों पर पटाखे बेचने के लिए जगह निर्धारित कर दी गई। साथ ही जिले अलग-अलग कई जगह तय की गई, ये आदेश एडिशनल जिला मैजिस्ट्रेट की ओर जारी किए गए थे जिन्हें प्रशासन ने लागू किया। 

 

जानकारी के अनुसार पटाखे फेज-2 बस्सी सिनेमा के साथ पाॢकंग में, फेज-8 वाई.पी.एस. चौक के पास लगते ग्राऊंड में, फेज-11 स्थित सब्जी मंडी में,  गांव सोहाना साथ लगते ग्राऊंड में व बनूड़ स्थित सरकारी स्कूल के पास खाली पड़े ग्राऊंड में पटाखे बेचने के लिए जगह निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार सब डिवीजन खरड में भी अलग-अलग जगहों पर पटाखे बेचने के लिए जगह तय कर दी गई है। 

 

नहीं माने आदेश तो होगी कार्रवाई
पटाखे बेचने के लिए तय की गई जगह के ज्यादा जगहों पर अगर पटाखों की दुकाने लगाई गई तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह  सभी दुकानदारों के लाइसैंस भी चैक किए जाएंगे। क्योंकि कई लोग बिना लाइसैंस के ही पटाखों के स्टॉल लगा लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News