25 घंटे बाद बुझी विशाल मैगामार्ट की बिल्डिंग में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 08:37 AM (IST)

मोहाली(राणा) : फेज-5 स्थित विशाल मैगामार्ट में शनिवार सुबह 8 बजे लगी आग पर 25 घंटे बाद रविवार सुबह 9 बजे काबू तो पा लिया गया, मगर अभी शोरूम से धुंआ निकलना बंद नहीं हुआ है। इसलिए 5 फायर टैंडर यहीं खड़े किए हुए हैं। रात दो बजे एन.डी.आर.एफ. और एयरफोर्स की टीमों को वापस भेज दिया गया था। अभी यह बिल्डिंग गिराई जाएगी या नहीं, यह फायर विभाग की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। 

PunjabKesari

निगम कमिशनर ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। सुबह घटनास्थल पर एस.डी.एम. मोहाली जगदीप सहगल व फायर अफसर मोहन लाल वर्मा मौजूद थे, मगर विशाल मैगामार्ट में अभी धुंआ निकल ही रहा था जिस कारण अफसर उसकी जांच सही तरीके से नहीं पाए। हालांकि उन्होंने साथ लगती इमारतों की भी जांच की।

एन.डी.आर.एफ. व एयरफोर्स की टीमें भी बुलाई थी :
शनिवार सुबह 8 बजे विशाल मैगामार्ट में आग का पता चला था, जिसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई, जब मोहाली व चंडीगढ़ के फायर विभाग की टीमें आग पर काबू न पा सकी तो जिला प्रशासन ने एन.डी.आर.एफ. की टीम व एयरफोर्स को बुलाया। उसके बाद रात 9 बजे चंडीगढ़ के फायर अफसर अनिल कुमार की सुपरविजन में दो फायर बूस्टर भी मौके पर पहुंचे थे। सभी टीमें मिलकर देर रात तक आग बुझाने में लगी रही। 

बिल्डिंग का फैसला बाद में :
विभाग मानकर चल रहा है कि कुल 25 घंटे तक आग लगी रही। नियमों के अनुसार अगर इतनी देर तक आग लगी रहे तो उसके बाद हर समय यही खतरा बना रहता है कि बिल्डिंग कहीं गिर न जाए। इन सभी पहलुओं पर अभी जांच होनी बाकी है। जांच के लिए टीमें रविवार को विशाल मैगामार्ट में गई थी मगर अंदर धुंआ ही धुंआ था, जिस कारण अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। अब अफसर आग पूरी तरह से बुझने का इंतजार कर रहे हैं। 

PunjabKesari

मोहाली के एस.डी.एम. जगदीप सहगल ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझने के बाद फायर विभाग द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है और उनकी अपनी रिपोर्ट दोनों साथ डिप्टी कमिशनर के जरिय सरकार को भेजी जाएगी। बिल्डिंग में आग काफी देर तक लगी रही है उसके बाद इस बिल्डिंग से आसपास की बिल्डिंग को कोई खतरा तो नहीं है इसे लेकर भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

विशाल मैगामार्ट ने एन.ओ.सी. के लिए अप्लाई नहीं किया :
फायर अफसर मोहनलाल वर्मा ने कहा कि पांच माह पहले विशाल मैगामार्ट की ओर से एन.ओ.सी. के लिए अप्लाई किया गया था। मगर जांच में पाया गया कि उस शोरूम में फायर सेफ्टी यंत्र नहीं हैं जिसके बाद उसे नोटिस जारी किया गया था। मगर उसके बाद उसकी ओर से उपकरण पूरे कर फिर से एन.ओ.सी. के लिए अप्लाई नहीं किया गया। साथ ही उनकी ओर से ऐसे केसों में एक रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम व सरकार को भेज दी जाती है।

फायर विभाग के पास पावर नहीं :
सूत्रों की मानें तो मोहाली फायर विभाग के पास सिर्फ इतनी पावर है कि वह चैकिंग के बाद जहां पर कमियां पाई जाती है उन्हे नोटिस जारी करती है। उसके बाद उस संबंधी रिपोर्ट बनाकर निगम व सरकार को भेज दी जाती है। 

PunjabKesari

उन पर क्या कार्रवाई करनी है या फिर उसे सील करना है यह पावर जिला प्रशासन के पास है। साथ ही जब सूरत स्थित इंस्टीच्यूट में आग लगने से कई स्टूडैंट की मौत हुई थी, उसके बाद भी मोहाली फायर विभाग की ओर से कई इंस्टीच्यूट की रिपोर्ट बनाकर नगर निगम, जिला प्रशासन को भेजी गई थी। मगर उस रिपोर्ट के आधार पर किन-किन पर क्या कार्रवाई करनी है उसे लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। 

पहले बचाव उसके बाद कार्रवाई :
वहीं निगम कमिशनर कमल कुमार गर्ग ने कहा कि विशाल मैगामार्ट को फायर सेफ्टी के उपकरण न लगवाने को लेकर नोटिस जारी करने संबधी पता चला है। इसे लेकर फायर विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। कमिशनर ने बताया कि पहले उनकी प्राथमिकता रहती है कि घटना पर पूरी तरह से काबू पाया जाए, उसमें किसी जानमाल का नुकसान न हो। उसके बाद पूरी रिपोर्ट चैक कर जो लीगल कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News