तीन दुकानों में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Saturday, Aug 31, 2019 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़(मुनीष) : भाटिया स्वीट्स के पास वीरवार देर रात को शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में भयंकर आग लगने से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने पुलिस को भी शिकायत दे दी है। पहलवान ढाबे के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। 

उनका करीब पांच लाख के करीब नुकसान हुआ है। जूस वाले विजय कुमार ने बताया कि उनका करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर ढाबा मालिक कृष्णा प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनका भी पांच लाख के करीब नुकसान हुआ है।

अंदर ही फंस गया था वर्कर :
दुकानों में सिलैंडर फटने से आग भड़क गई थी। इस आग में एक वर्कर भी घिर गया था, जो दुकान में ही सो रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला। 

मार्कीट एसोसिएशन करेगी आर्थिक मदद :
मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान केशव राम शर्मा, महासचिव रमेश वर्मा व सचिन जिंदल ने मौके पर जाकर मौके के जाकर तीनों दुकानदारों के साथ पुलिस में शिकायत दी और उनको आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि तीनों दुकानदारों का बहुत नुक्सान हुआ है।
 

Priyanka rana

Advertising