चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 30 झुग्गियां जलकर हुई राख

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 08:40 AM (IST)

पिंजौर, (रावत/तरसेम): गांव मढावाला की नदी के किनारे बनी करीब 30 झुग्गियां आज जलकर राख हो गई। यहां रहने वाली एक महिला अंगूरी देवी ने बताया कि इन झुग्गियों में ज्यादातर लोग दिहाड़ीदार ही रहते थे। आज दोपहर करीब 2 बजे एक महिला खाना बनाकर अपनी झुग्गी में सोने चले गई। 

 

साढ़े 3 बजे चूल्हे से एक चिंगारी झुग्गियों की फूस की छत में जा लगी, जिसने कुछ ही पलों में भीषण आग का रूप लेकर करीब तीस झुग्गियों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना पिंजौर प्रभारी महेन्दर सिंह, मढावाला चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे।  

 

दमकल की 2 गाडिय़ां बद्दी से, 1 गाड़ी कालका व 1 गाड़ी पंचकूला से बुलाई गई।  फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए। थाना प्रभारी महेन्दर सिंह ने बताया कि जिन लोगों का नुक्सान हुआ है, उसकी लिस्ट प्रशासन को मुहैया करवाई जाएगी, ताकि पीड़ित लोगों को मुआवजा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News